Blogging Kya Hota Hai ? – Blog Kya Hota Hai ?
नमस्कार दोस्तों,
कैसे है आप सभी ? आजके हमारे टॉपिक है Blogging Kya Hota Hai ? – Blog Kya Hota Hai ? अगर आप चाहते है घर बैठे ऑनलाइन इनकम करने के बारेमें, तो सबसे बेहतर है आप एक ब्लॉग शुरू करे, अवि आप सोच रहे होंगे के ब्लॉग क्या होता है ? ब्लॉग्गिंग क्या होता है ? कैसे ब्लॉग्गिंग शुरू करे इत्यादि,
लेकिन बिलकुल वि न घबराये आज ही हमारे ईमेल सब्सक्राइब करे और हर रोज फ्री में ब्लॉग्गिंग बनाने से लेकर इससे अच्यी रैंक पे लाने के सारे तरीके में आपको सिखाने वाला हूँ, यह क्लिक करके फ्री में सब्सक्राइब करे हमारे ईमेल लेटर को, और फ्री में सीखे ब्लॉग्गिंग के सभी जानकारी,
हमने इसके ऊपर पहले ही इंग्लिश / बेंगली / हिंदी में काफी आर्टिकल लिख चुके है, उससे आप नीचे के लिंक से पढ़ सकते है,
- ब्लॉग्गिंग के जानकारी हिंदी में पढ़े यह से,
- Read About How To Start Blogging In English Click here,
- ব্লগ্গিং সম্পর্কিত সম্পূর্ণ তথ্যের জন্য এখানে ক্লিক করুন,
हमने पहले ब्लॉग्गिंग क्या होता है ? ब्लॉग क्या होता है ? इसके जानकारी बेंगली और इंग्लिश दोनों में ही लिख चुके है,
- What Is Blog ? How To Start A Blog All Details In English Is here,
- ব্লোগ্গিং এর সম্পূর্ণ তথ্য এখান থেকে পড়ুন বাংলাতে,
Blogging Kya Hota Hai ? – Blog Kya Hota Hai ?
दोस्तों, हर रोज गूगल पे मिलियंस में सर्चेस होते है, जैसे कोई अगर गूगल पे सर्च करता है “blog post ping kya hai”
तो उन्हें सबसे पहले हमारे ही ब्लॉग के एक आर्टिकल देख जाने के लिए मिल जायेगा जैसे निचे आप देख पा रहे है,
अब में आपको आसानी से समझा देता हूँ, चलिए जानते जैसे एक और वेबसाइट है “https://securedstores.com/”
अब जैसे ही हम इससे लिखकर गूगल पे सर्च करते है तो कुछ निचे की तरह देख जाने के लिए मिल जाता है,

अवि हम आपको समझाते है, चलिए जान लेते है सबसे पहले के इन दोनों में से क्या फर्ख है ?
ऊपर के दोनों में से पहला वाला जो साइट है वो एक ब्लॉग है, और दुषरे जो है वो एक वेबसाइट है,
सवाल ये है > के ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर क्या है ?
ब्लॉग में से हमे कुछ पढ़कर सिखने के लिए मिल सकता है,
वेबसाइट ज्यादातर बिज़नेस के लिए इस्तेमाल होते है,
ब्लॉग में ज्यादातर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन नै होते है,
वेबसाइट में ज्यादातर ये सुबिधा होते है,
ब्लॉग ज्यादातर पड़ने और सिखने के लिए होते है,
वेबसाइट कई प्रकार के होते है, जैसे ADVERTISEMENT एजेंसी, E-commerce , कूरियर कंपनी के ट्रैकिंग के लिए वेबसाइट इत्यादि,
एक ब्लॉग में हमे रेडीमेड जैसे थीम , सॉफ्टवर्स इत्यादि मिल जाता है,
एक वेबसाइट ज्यादातर html / php से बनजाता है, और बो मैन्युअली बनानां पड़ता है, जहा ब्लॉग में वि html / php के ही इस्तेमाल होते है पर वो तैयार रहता है,
ऐसे ही कुछ अंतर देख जाने के लिए मिल जाता है ब्लॉग और वेबसाइट में. अब आपको ये समझ आया हुआ होगा के ब्लॉग क्या होता है, चलिए इससे हम से समझते है,
BLOG KYA HOTA HAI ? आसान सब्दो में
एक ब्लॉग किसी एक केटेगरी या फिर अलग अलग कई तरह के केटेगरी में बनाई जाती है, जहा ब्लॉग में लोग अपने सोच, अपने हर दिन के किये काम, उनके जीबन से जुड़ी कथाये, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित, गैजेट के सम्बंधित, देश बिदेश के खबरे वि इसमें शामिल होते है,
ऐसे में एक ब्लॉग कैसे शुरू किया जा सकता उसके जानकारी हमने पहले ही दे चुके हमारे लेख के माध्यम से, उससे आप पढ़ सकते है,
- इहा क्लिक करके हिंदी में जाने ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू किया जा सकता / ब्लॉग कैसे बनाया जा सकता,
- Click here and learn how to start a blog,
- এখানে ক্লিক করে জানুন কিভাবে ব্লোগ্গিং শুরু করা যেতে পারে,
BLOGGING KYA HOTA HAI ? आसान सब्दो में
दोस्तों, ब्लॉग्गिंग होते है ये जैसे इस साइट अर्थात MyDreamBlog.in, इसमें हम आपके लिए ब्लॉग्गिंग डिजिटल मार्केटिंग , ऑनलाइन अर्निंग इत्यादि के बारेमें बताते है, अर्थात हम अपने ज्ञान दुषरे के साथ शेयर करते है, चाहे बो किसीवी टॉपिक में क्यों न हो, जैसे ऊपर मैंने बताया एक ब्लॉग किस किस केटेगरी पे बन सकती है, अगर आपको ब्लॉग किस बिसय में शुरू करे जानकारी नै है, यह क्लिक करके जान लें,
अब आपके मन में सवाल होगा BLOGGING KYA HOTA HAI ? तो अपने बता दिया लेकिन इससे करके क्या फायदा हो सकता है ? तो चलिए इससे वि हम आपको बता देते है,
ब्लॉग्गिंग के फायदा क्या है ? Benefits Of Blogging
आजकल इस कम्पटीशन में हर कोई चाहेगा खुदसे कुछ करने के लिए , ऐसे में दो तरीके है सबसे बेहतर ऑनलाइन कमाने के लिए, पहला ब्लॉग्गिंग दुषरे यूट्यूब, यह से जाने यूट्यूब से कमाने के लिए कुछ आसान तरीके,
BLOGGING KYA HOTA HAI ? उससे अपने ऊपर के लाइन से पढ़ चुके होंगे, अब आते है कैसे इससे कमाया जा सकता है ? तो आजकल लोग सबसे ज्यादा भरोसा रखते है एडसेंस के ऊपर, जहा से कुछ एड्स के जरिये उन्हें कुछ रुपये मिलते है, यह से जाने पहली बार अप्लाई में ही एडसेंस अप्रूवल प्राप्त किया जा सकता है,
इसके इलावा बी और कई तरीके है afffiliate मार्केटिंग, पेड प्रमोशन इत्यादि, हमने इसके बारेमें पहले लिख चुके है, ,निचे की लिंक से आप पढ़ सकते है,
- Click here and learn how to earn from blogging, TOP IDEAS,
- यह क्लिक करके जाने कैसे ब्लॉग्गिंग से कमाया जा सकता है,
- এখানে ক্লিক করে জানুন কিভাবে ব্লোগ্গিং থেকে ইনকাম করা যায়,
तो दोस्तों, आजके आर्टिकल Blogging Kya Hota Hai ? – Blog Kya Hota Hai ? आपको कैसे लगा कमेंट में हमें जरूर बताये, और अगर Blogging Kya Hota Hai ? – Blog Kya Hota Hai ? से सम्बंधित कोई वि सवाल है, तो हमसे सम्पर्क करे,