Wish Of Valentines Day In Hindi Images Texts GIF 2021:
नमस्कार दोस्तों, आज इहा आपको वैलेंटाइन्स डे के बेस्ट wish इमेज डाउनलोड करने के लिए मिलेगा,
Wish Of Valentines Day In Hindi Images Texts GIF 2021:
1 –
प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं,
2 –
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा,
Valentines Day Wishes
3 –
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
4 –
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.
Wish Of Valentines Day In Hindi Images Texts GIF 2021
5 –
आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती , यारों से दूरी अच्छी नही होती ,
कभी कभी मिला भी करिए हमसे ,
हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती Happy Valentine Day
6 –
Valentine Valentine करते रहे … Valentine के दिन को तरसते रहे ..
मोहब्बत का दिन आकर चला गया .. हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे Happy Valentines Day
7 –
कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
8 –
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
9 –
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.
10 –
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है.
Wish Of Valentines Day In Hindi Images Texts GIF 2021